शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में बढ़ते चाकूबाजी के बीच एसपी प्रशांत अग्रवाल ने देर रात थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई है. सिविल लाइन स्थित सी-4 में बैठक चल रही है. एसपी की बैठक में राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद हैं.

बता दें कि शहर में बढ़ते चाकूबाजी और अपराध पर लगाम कसने के लिए बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ही गृहविभाग की बैठक में लचर कानून व्यवस्था पर अधिकारियों को फटकार लगाई है.

एसपी ने दिए ये निर्देश

  • शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक समस्त नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी फील्ड़ पर रहें, विशेष परिस्थिति में ही थाने में रहें.
  • इस अवधि में थाने के अधिकतम बल का उपयोग करें.
  • यदि नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने एरिया में अपराध नियंत्रण के लिए कोई अभियान चलाना चाहता है, तो एक दिन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर को अवगत करा दें, ताकि अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जा सके.
  • चाकूबाजी/सामूहिक मारपीट की घटनाओं को नगर पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से देखें कि इनमें आरोपियों की गिरफ्तारी, प्रभावी कार्रवाई हो.
  • नशे पर विशेष रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप, टेबलेट एवं गांजा पर शक़्त कार्रवाई होनी चाहिए.
  • यह देखा गया है कि जो घटना कारित कर सकते है उनकी पुरानी रंजिश, पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होता है, ऐसे लोगों पर निगरानी व थाना तलब कर समझाइश दे.
  • लड़कों के छोटी-मोटी मारपीट को भी गंभीरता से ले, जो रंजिशवश बड़ी घटना का रूप न ले.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus