सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़. शासन-प्रशासन के तमाम उपाय के बाद भी मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से आया है जहां के एसपी प्रशांत कुमार खरे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने कल अपना एंटीजन टेस्ट कराया था
जानकारी के अनुसार उन्हें कुछ दिनों से गले में दर्द की शिकायत हो रही थी. उन्होंने कल अपना एंटीजन टेस्ट कराया था. जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. वे डाक्टरों की सलाह पर उपचार लेते हुए होम क्वारेंटाइन है. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने कहा है. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना गाडइलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि इसके पहले भी टीकमगढ़ जिले के पुलिस विभाग के 30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. वे सभी अब स्वस्थ्य हो गए हैं.