लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर लगातार हमलावर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ‘स्टूल किट’ की किट किट से जनता परेशान है। ये कोई काम तो करते नहीं हैं, इन्हें ‘बयान मंत्री’ बना दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली-लखनऊ के ओलंपिक में ये बेचारे गेंद की तरह हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वे आए दिन एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सीएम अखिलेश ने बिना नाम लिए स्टूल किट का जिक्र करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान हैं। ये कोई काम तो करते नहीं हैं, इसीलिए इन्हें ‘बयान मंत्री’ बना दें। दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह हैं, दिल्ली का रैकेट इधर से लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली। ये हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री जी हैं, इसीलिए ये चुपचाप सब सहने पर मजबूर है। ये राजनीतिज्ञ नहीं, राजनीति के शिकार हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन की खबरें आ रही है। केशव मौर्य सीएम योगी की कई मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। इसी अनबन के बीच अखिलेश ने केशव प्रसाद को ऑफर देते हुए कहा था कि 100 विधायक लेकर आइए और सरकार बना लीजिए।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का आज गोंडा दौरा: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा
इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शानप बयानबाजी कर रहे हैं। जनता से झूठ बोल कर 2024 में मिली सफलता से वह गुब्बारे की तरह फूल गए, उन्हें। इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक