लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बरसात शुरू होते ही जलभराव और सड़क धंसने की खबरें आनी शुरू हो गई है. भाजपा की नाकारा सरकार पूर्वानुमान कर जनता को तकलीफों से बचाने में कोई रुचि नहीं लेती है. इसके फलस्वरूप दुर्घटनाओं में मौतें हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता में आए सवा छह साल हो गए है. भाजपा सिर्फ बयानबाजी करने और विकास के झूठे दावे करने में माहिर है. तारीख पर तारीख पड़ती रही लेकिन सड़कें गड्ढामुक्त होने की जगह खुद गड्ढा बन गई. जलभराव से षहरों के गली मुहल्ले तालाब बन गए.
अखिलेश यादव ने कहा कि बारिश के पहले दौर में ही भाजपा के सड़के गड्ढ़ा मुक्त होने के दावे का सच जगजाहिर हो गया है. राजधानी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के पास, जहां दिन भर एम्बूलेंस और मरीजों-तीमारदारों की भीड़ रहती है, सड़क धंसने की तो चर्चा पूरे प्रदेश में हुई है. खुद लखनऊ नगर निगम जलभराव का शिकार बन गया. लेकिन शहर के और कई हिस्सो से भी ऐसी सूचनाएं हैं. शहर में नालों की सफाई समय से हुई नहीं तो उफनाते नालों से आसपास बसी बस्तियों में आफत आनी स्वाभाविक है. जब ये हाल यूपी की राजधानी का है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा? क्या यही लखनऊ इनकी स्मार्टसिटी है?
अखिलेश यादव ने कहा, कानपुर जाजमऊ गंगापुल के बाद लखनऊ तक पहुंचने में हजारों गड्ढ़े बीच में हैं. इसे खूनी राजमार्ग भी कहा जाने लगा है. यहां 93 लोगों की जाने जा चुकी हैं. झांसी हाई-वे पर बाराजोड़ से उरई तक 70 किलोमीटर राजमार्ग पर चलना चुनौती से कम नहीं, सड़क कई जगह से टूटी है. इस रास्ते पर 14 महीने में 33 लोगों की मौतें हो चुकी है. यह तब जब यहां रोज उकासा टोल प्लाजा पर 40 लाख रूपए रोज की टोल वसूली होती है. छोटी काशी की सड़कों पर गड्ढ़ों की भरमार है. यहां सावन में भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की टोलियां आती हैं.
लखीमपुर मार्ग पर ओवर ब्रिज के निकट एक किलोमीटर सड़क बहुत खराब है. नुकीले पत्थरों से शिवभक्तों के घायल होने का खतरा है. सीतापुर में सूर्य कुण्ड, भैरव नाथ मंदिर में सावन में भारी भीड़ आती है. यहां भी सड़कें कम गड्ढ़े ज्यादा है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हालत भी खराब है. समाजवादी सरकार में बने विकास की पहचान और उत्तर प्रदेश की शान इस शानदार सड़क के किनारे की लाइटें खराब है, टोल प्लाजा के पास गंदगी है.
सपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपाराज में तो विश्वस्तर की ऐसी कोई सड़क बनी नहीं. समाजवादी सरकार में जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बना था, भाजपा सरकार उसके रखरखाव में भी लापरवाही कर रही है. भाजपा की बदले की भावना का यह नग्न उदाहरण है. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा राज में नाला सफाई और गड्ढे भरने के नाम पर सिर्फ ऊपर वालों की जेबे भरी जा रही हैं. इस सरकार में केवल घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है. भाजपा सरकार में झूठ का ही सारा कारोबार चल रहा है. जनता इससे बुरी तरह ऊबी हुई है. वह भाजपा को 2024 में शिकस्त देकर भाजपाई अहंकार और भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्ति पा लेगी.
इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक