लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वार की गति दिनों दिन बढ़ रही है. राजनीतिक दल पोस्टर को माध्यम बनाकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. शहर में अब एक और पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इखलाक ने लगाया है. पोस्टर के जरिए उन्होंने भाजपा को घेरा है.

पोस्टर में लिखा है ‘कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना, इनकी सियासत बस झूठ का फसाना. किसान खाद के लिए हैं परेशान, छात्र सड़को पे झेलें अपमान, अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद, बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में PDA सरकार.’

इसे भी पढ़ें : ‘कानून राज’ में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हत्या, क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले अपराधी ने चलाई गोली, अब तक खाकी की पकड़ से बाहर है सोनू

बता दें कि सपा नेता पोस्टर के जरिए लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा और सरकार को घेरते हैं. कभी-कभी इनके निशाने पर कोई और भी आ जाता है. हाल ही के मामले में सपा ने शहर के 1090 चौराहे पर मौलाना साजिद रशीदी के पोस्टर लगाए थे. मैनपुरी सांसद और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर साजिद राशीदी पर सपा के कार्यकर्ताओं ने निशाना साधा था. पोस्टर में लिखा गया था कि ‘साजिद रशीदी और उसके आकाओं की एक दवाई, जूता चप्पल और कुटाई.’ ये पोस्टर छात्रसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष (सपा) धीरज श्रीवास्तव और यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव विवेक सिंह ने लगाया था.