दिल्ली। यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इनको लेकर सरकार की काफी किरकिरी भी हुई। अब सूबे की योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राजधानी लखनऊ में महिलाओं की समस्या सुनने के लिए एसपी रैंक के अफसर को नियुक्त करने का फैसला लिया है। जो सिर्फ महिला अपराधों से जुड़े मामले देखेगा। कैबिनेट ने इस बारेे में प्रस्ताव पास किया है।
ये प्रणाली लखनऊ में प्रयोग के तौर पर शुरू की जाएगी। जिसमें एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी और एक एडिशनल एसपी रैंक की महिला अधिकारी की तैनाती होगी। जो कि सिर्फ महिलाओं से जुड़े अपराधों की सुनवाई करेंगी। सरकार का मकसद ऐसा करके महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकना है।