रवि गोयल, सक्ती. मिलावटी फर्नेश आयल का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले के मुख्य सरगना कांग्रेसी नेता को बचाने वाली पुलिस पर बीजेपी नेता ने हमला बोला है. बीजेपी के सक्ती जिला प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले में जांच की मांग की है.
बता दें कि, 12 जनवरी को बाराद्वार पुलिस ने मिलावटी फर्नेश ऑयल से भरे दो टैंकर पकड़ा था. जो रायपुर के डीपो से रायगढ़ जिंदल प्लांट जा रहा था, जिसमे कांग्रेसी नेता का नाम आने के बाद पुलिस मामले को रफा दफा करने ड्राइवर और कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर जेल भेज दिया था. पूरे मामले में सक्ती एसपी भी कुछ कहने से बच रहे हैं.
संदेह भरा पुलिस का बयान
पूरे मामले में बाराद्वार थाना प्रभारी का संदेह से भरा ब्यान सामने आया है. थाना प्रभारी का कहना है कि, पकड़े गए आरोपी जो की ट्रक चालक हैं, वो करोड़ों के इस गोरख धंधा में शामिल है. साथ ही पुलिस का कहना है कि, शिवरीनारायण नदी तट के पास ये करोड़ों का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था. अब पुलिस के आए इस बयान ने पुलिस को ही सवालों के कटघरे में खड़े कर दिया है कि आखिर करोड़ों के अवैध कारोबार को क्या इस प्रकार नदी तट के पास संचालित किया जा सकता है. वहीं इतने बड़े मिलावट का खेल क्या ट्रक ड्राइवर के लिए संभव है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक