समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की मांग की है. सपा प्रवक्ता फखरुल ने गृह मंत्री को इस विषय पर पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अखिलेश यादव के लिए सुरक्षा की मांग की गई है.

बता दें कि अखिलेश को जान से मारने की धमकी मिली थी. पत्र में लिखा गया है कि लोकतंत्र में भाजपा सरकार की ये जिम्मेदारी है कि सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी दलों के नेताओं की भी सुरक्षा पुख्ता हो.

इसे भी पढ़ें : ‘मैं खुद जाकर अखिलेश यादव को गोली मार दूंगा…’ अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी, करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान युवक ने कही ये बात

पहले मिली थी जेड प्लस सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक पत्र में अखिलेश यादव की जान को खतरा बताते हुए कहा गया है कि लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. अखिलेश यादव पर हमले की चेतावनी वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. अखिलेश यादव को फिलहाल जेड प्लस की सुरक्षा पहले से मिली हुई है. वहीं पहले भी जेड प्लस के साथ एनएसजी की सुरक्षा अखिलेश यादव के पास हुआ करती थी. गृह मंत्रालय की समीक्षा होने के बाद अखिलेश यादव की एनएसजी की सुरक्षा हटा ली गई थी.