बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने आज पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक विष्णु चंद्रा को ड्यूटी के बीच लापरवाही और सहकर्मी के साथ विवाद करने को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक के सहकर्मी के साथ हुए विवाद के वीडियो सामने आने के बाद यह एक्शन लिया है.

बता दें, बिलासपुर में शुक्रवार को जेल चौक के पास दो पुलिस आरक्षकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. यह विवाद कैदी को जेल दाखिल कराने को लेकर हुआ, जब एक आरक्षक ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जानिए क्या है मामला

दरअसल, पुलिस लाइन के कॉन्स्टेबल विष्णु चंद्रा और विनय ठाकुर की ड्यूटी जेल से कोर्ट में कैदियों की पेशी कराने की थी. इसी दौरान विष्णु चंद्रा की तबीयत खराब लगने पर वह बेंच पर लेटकर आराम करने लगा और सहकर्मी से पेशी कराने के बाद जगाने को कहा था. लेकिन सहकर्मी विनय ने कैदी की पेशी के बाद आरक्षक विष्णु से बताए बिना ही उसे लेकर जेल चला गया.

वहीं जब विष्णु की नींद खुली तो उसने दोनों को काफी ढूंढा, कैदी और सहकर्मी के न मिलने पर आरक्षक जेल गया. वहां पता चला कि सहकर्मी कैदी को लेकर पहले ही जेल पहुंच चुका है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुई और शराब के नशे में आरक्षक विष्णु ने गाली-गलौज की और हाथा पाई कर दी. आसपास के पुलिस कर्मियों ने दोनों को शांत कराया और घर भेजा. इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एस पी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है.