Motihari News: बिहार के मोतिहारी में हरसिद्धि थाना क्षेत्र में 27 अप्रैल 2025 को एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। पीड़िता ने उसी दिन परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन तीन दिनों तक न तो मेडिकल जांच हुई और न ही कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया।
पीड़ित परिवार से बोलेरो और कोट खर्च की मांग
घटना में कार्रवाई करने की बजाय हरिसिद्धि थाने में तैनात महिला दारोगा पिंकी कुमारी द्वारा पीड़ित परिवार से लग्जरी गाड़ी (बोलेरो) और कोर्ट खर्च की मांग की गई है। यह बातचीत रिश्तेदार के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में महिला दारोगा पिंकी कुमारी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऑडियो जांच क बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि थानाध्यक्ष ने महिला दारोगा पिंकी कुमारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।
घटना पर एसपी स्वर्ण प्रभात का सख्त बयान
घटना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, ‘वायरल ऑडियो की जांच अरेराज डीएसपी से कराई गई। जांच में मामला सत्य पाया गया, जिसके आधार पर हरसिद्धि थाना में तैनात दरोगा पिंकी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।’ एसपी ने कहा कि, ‘भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।’ इस घटना से रेप पीड़ितों के प्रति मोतिहारी पुलिस की संवेदनशीलता की सच्चाई उजागर हो गई है।
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को भट्ठी में जला दिया, घटना के समय घर में चल रही थी पार्टी, DJ की तेज आवाज के बीच हुआ मर्डर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें