बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक ने एक महिला निरीक्षक और दो सिपाहियों को निलंबित (Suspend) कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। यह पूरा मामला पुलिस भर्ती की तैयारियों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में रविवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज सभागार में परीक्षा में लगाए गए पुलिस अधिकारियों का कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर बैठक की थी।

ये भी पढ़ें: आरोपी सिपाही गिरफ्तार: दहेज के लिए पत्नी को गर्म रॉड से जलाया, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, नाखून तक उखाड़ दिए थे

इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने सुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। लेकिन इस गोष्ठी में निरीक्षक रत्नाकुमारी प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ, सिपाही राहुल सिंह थाना असन्द्रा और प्रवीण सिंह थाना कुर्सी शामिल नहीं हुए। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने महिला निरीक्षक समेत दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी के सख्त रूप को देखते हुए विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: पत्नी के मुकदमे से बचने के लिए पति ने रचा किडनैपिंग का झूठा ड्रामा, पत्नी पर दर्ज कराया केस, नाम बदलकर रह रहा था