कोरबा। शहर में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था कैसी है, इसका जायजा लेने के लिए जिले के कप्तान भोजराज पटेल ने सरकारी गाड़ी की बजाए साइकिल का इस्तेमाल किया. शहर के हाट-बाजार में जहां लोगों से रू-ब-रू हुए, वहीं थानों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर फोकस किए हुए हैं. इसके तहत उन्होंने बुधवार को शहर का हाल जानने के लिए अपनी शासकीय वाहन को छोड़कर साइकिल पर शहर का भ्रमण किया. जनता के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं लोगों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं के बारे में जाना.

उन्होंने बुधवारी बाजार से घंटाघर मार्ग एवं वीआईपी रोड के यातायात व्यवस्था पर भी संज्ञान लिया और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार को मौके से ही दिए. शहर की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर नागरिकों से बातचीत किया और बुधवारी बाजार में जाकर बाजार व्यवस्था को भी देखा और चौकी प्रभारी सीएसईबी को आवश्यक निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें चारों पहर की पूजा का समय और व‍िध‍ि 

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/ZG5PaTAat9g

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally