सरगुजा. जिले में आयोजित एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान फूहड़ डांस पेश किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में तैनात वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी युवतियों के साथ उचित नहीं है. पुलिसकर्मी युवतियों के साथ हाथ पकड़कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन के प्रोफेश्नलिज्म को पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे लेकर अब सरगुजा एसपी ने सख्त कार्रवाई की है.
मामले की गंभीरता को समझते हुए सरगुजा के एसपी ने तात्कालिक कार्रवाई की है. उन्होंने प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह को निलंबित कर दिया है, जबकि नगर सैनिक नीरज साहू को उसकी मूल इकाई पर वापस भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक