लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. इस बढ़त से अखिलेश यादव बहुत खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2019 के चुनाव में सपा को सिर्फ 5 सीटें ही मिली थी. इस बार के चुनाव सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही.

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बेहतर परफॉर्मेंस से सपा अध्यक्ष गदगद हैं. सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया पर यूपी के दो नक्शे साझा किए हैं. एक नक्शे में लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम दिखाया हुआ और दूसरे में 2024 का परिणाम दिखाया हुआ है. नक्शा साझा करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा, ‘कुछ चुनाव नक़्शा बदल देते हैं!’

इसे भी पढ़ें – सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण करते Video हुआ था वायरल

साझा नक्शे के अनुसार, 2019 में भाजपा को 62, सपा को 5 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. हालांकि, अब नक्शा बदल चुका है. 2024 में भाजपा के खाते में 33, सपा के खाते में 37 और कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई हैं. वहीं, बसपा को इस बार शून्य सीट मिली है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक