लखनऊ. यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. शनिवार रात हुई ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बातचीत में भी कोई हल नहीं निकल पाया. वहीं, अब विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति 72 घंटे पूरे होने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेगी. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी.

अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए. सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी.’

इसे भी पढ़ें – बिजली कर्मियों की हड़ताल पर शिवपाल यादव बोले- अच्छे दिन का तो पता नहीं, हर तरफ है अर्जी और गुहार…

बता दें कि शनिवार को ट्वीट कर अखिलेश यादव ने लिखा था कि, ‘निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं. भाजपाई संविदाकर्मियों का रोजगार छीनना चाहते हैं? जो पुलिस कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या संभालेंगी? सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक