लखनऊ. यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. सपा और कांग्रेस दोनों एक बार फिर एक साथ विपक्षी दलों को टक्कर देते नजर आने वाले हैं. ऐसे में सीटों को बंटवारे को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा को ध्यान में रखते हुए दोनों दल सीटों को लेकर समीकरण बैठाएंगे. क्योंकि, सपा ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव लड़ने की योजना बनाई है.
इसे भी पढ़ें- ‘यहां इलाज नहीं, पिटाई होती है’… रोते हुए रहम की भीख मांगती रही मां, बेटे को पीटते रहे डॉक्टर, देखें VIDEO
जानकारी के अनुसार, यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के हिस्से में 2 सीटें आ सकती हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि राहुल ने कांग्रेस की बैठक में कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन का बने रहना ज़रूरी है.
इसे भी पढ़ें- ‘जनता महंगाई-भ्रष्टाचार से त्रस्त, पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा’, अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात…
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को एक गाजियाबाद और दूसरी अलीगढ़ की खैर सीट सपा दे सकती है. हालांकि कांग्रेस फूलपुर, मझवां और मीरापुर सीट चाहती है. कांग्रेस ने उन पांच सीटों पर दावा ठोंका है, जो विधानसभा चुनाव में भाजपा के खाते में गई थी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक