लखनऊ. निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव की मौत से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं के नारे लगाए कि ‘संजय निषाद को समाज माफ नहीं करेगा, धर्मात्मा निषाद को न्याय मिलना चाहिए’. हजरतगंज चौराहे पर पुतला लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी को ईको गार्डन भेजा है.

बता दें कि निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक Post लिखी और अपनी मौत के लिए मंत्री संजय निषाद और उनके दोनों लड़कों को जिम्मेदार बताया है. धर्मात्मा निषाद ने लिखा है कि मन करता है कि संजय निषाद और उसके दोनों लड़कों की हत्या कर दूं. लेकिन ऐसा नहीं कर सकता हूं. इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. इन बाप बेटों ने निषाद समाज को ठग लिया है.

इसे भी पढ़ें : ‘मन करता है मंत्री की हत्या कर दूं…’ निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, योगी सरकार में मिनिस्टर संजय निषाद और उनके बेटों को बताया जिम्मेदार

मंत्री ने दी सफाई

मामले पर मंत्री संजय निषाद का कहना है कि धर्मात्मा निषाद पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ गलत और भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं. मंत्री ने आगे कहा कि ‘मैंने हमेशा धर्मात्मा का अपने से हरसंभव सहयोग किया. लेकिन, इस दौरान धर्मात्मा निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट से मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से असत्य टिप्पणी की गई है. मुझे पूरा भरोसा है कि धर्मात्मा ये कभी नहीं कर सकते. इस पोस्ट से मेरी और मेरे परिवार के साथ मेरी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है.’ मंत्री ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके. वहीं दूसरी ओर निषाद समाज भी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है.