मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर हमारी टीम 24 घंटे कार्य करेगी, जबकि हत्या, लूट, चोरी के फरार आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को निर्देश दिया गया. एक भी कांड के फरार आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. उक्त बाते एसपी योगेंद्र कुमार ने कार्यभार संभालने के दौरान कही है. 

एसडीपीओ पद पर कर चुके है काम

वहीं, उन्होंने ने बताया कि सरकार ने हमपर विश्वास कर मधुबनी जिला को सौंपा है. यह मेरे लिए बड़ी बात है, जबकि इस जिले के झंझारपुर में एसडीपीओ पद पर हम कार्य कर चुके है. काफी अच्छा अनुभव रहा. यहां के नागरिक व मीडिया काफी अच्छे हैं, जो कि पुलिस को कोई भी मामला हो, उसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करते है.

उच्चको पर रखी जाएगी नजर

आगे उन्होंने ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर रात्रि गश्ती में तेजी के साथ मजबूती से कराया जाएगा. शराब तस्कर एवं कारोबारियों पर पुलिस टीम कठोर कार्रवाई करेंगी. रात्रि में घूमने वालों उच्चको पर भी नजर रखरकर कार्रवाई किया जाएगा. वहीं, निवर्तमान पुलिस अधिकारी सुशील कुमार का मुजफ्फरपुर तबादला हुआ है, जहां इनको एसएसपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वाम दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे, सरकार के खिलाफ लगाए नारे