लखनऊ. राजधानी के युवाओं को अंतरिक्ष के रहस्यों से जोड़ने के लिए जल्द ही एक बड़ी कार्यशाला आयोजित की जाएगी. कांग्रेस नेता और पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कोशिश होगी कि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाए.
मुकेश ने कहा कि शुभांशु शुक्ला न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. इस दौरान चौहान ने अनुरोध किया कि लखनऊ के छात्रों को भी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जोड़ा जाए. जवाब में शुक्ला ने सहयोग का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : जनता ही है हमारे लिए जनार्दन…राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय का शिलान्यास कर CM योगी ने दिया बड़ा बयान, जानिए और क्या कहा?
मुकेश ने बताया कि कार्यशाला पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आयोजित होगी. इसमें छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक से जुड़े अवसरों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा, “शुभांशु शुक्ला लखनऊ का गौरव हैं. उनकी अंतरिक्ष यात्रा से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा छात्र अंतरिक्ष विज्ञान की ओर आकर्षित होंगे.” लखनऊ के इस बेटे की उपलब्धि पर पूरे शहर में गर्व की भावना है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर युवाओं को समय रहते ऐसे अवसर और मार्गदर्शन मिले, तो आने वाले वर्षों में भारत अंतरिक्ष अनुसंधान में और बड़ी छलांग लगा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें