स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच तो आज से शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे एक दिन पहले ही इस बड़ी टीम ने इतना बड़ा फैसला ले लिया कि हर कोई हैरान रह गया, फीफा वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के लिए टीम कितने सालों से तैयारी करती हैं, इसके लिए रणनीति बनाती हैं, हर खिलाड़ी की भूमिका तय कर उसे तैयार किया जाता है, जिसमें कोच की भी अहम भूमिका होती है। लेकिन अचानक से इतने बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने के एक दिन पहले कोच को ही बाहर कर देना, और नया कोच नियुक्त कर देना हैरान करने वाला फैसला तो है ही ना।

स्पेन ने बदला कोच
फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने से एक दिन पहले ही स्पेन की टीम ने अपने कोच को बदल दिया है, और तुरंत एक नया कोच नियुक्त भी कर दिया है, स्पेन ने कोच जुलेन लोपतेगुई को निकालकर फर्नांडो हिएरो को मुख्य मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। स्पेन ने ये घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किया।

इसलिए हटाया गया

दरअसल जुलेन लोपतेगुई ने मंगलवार को ही रियाल मैड्रिड के कोच बनने की घोषणा की थी, जिसके चलते उन्हें फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले ही मतलब बीते बुधवार को स्पेन टीम के मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया।
कोच लोपतेगुई को निकालने के फैसले को लेकर स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष लुइस रूबियालेस ने कहा, मुझे पता है कि ये स्थिति बहुत खराब है, मैं जो भी करूं इसके लिए मुझे आलोचना झेलनी पड़ेगी, आशा है कि समय रहते ये हमें और भी मजबूत बनाएगी, लुइस ने आगे कहा कि मैं लोपतेगुई की तारीफ करता हूं और उनका सम्मान भी, वो टॉप लेवल के कोच हैं और इसी कारण हमारे लिए ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था। आप इस तरह से वर्ल्ल कप शुरू होने के बस कुछ दिन पहले ही इस तरह के फैसले नहीं ले सकते, लेकिन हमें इस फैसले के लिए मजबूर होना पड़ा।

जानिए इस कोच के बारे में
फुटबॉल वर्ल्ड कप के एक दिन पहले ही हटाए गए स्पेन के कोच जुलेन लोपतेगुई साल 2016 में स्पेन के मुख्य कोच पद को संभाला था, और उनके कोच रहते टीम ने 20 में से 14 मैच में जीत हासिल की, और बाकी के उसके 6 मैच ड्रॉ रहे थे।
जानिए नए कोच के बारे में
तो वहीं बात स्पेन के नए कोच की करें तो फर्नांडो हिएरो बतौर खिलाड़ी रियाल मैड्रिड से खेल चुके हैं, और बतौर कोच उनको ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन वो एक साल के लिए रियाल के सहायक कोच और रियाल ओविएडो के मुख्य कोच रह चुके हैं। स्पेन के मुख्य कोच बनने से पहले हिएरो स्पेन के खेल निदेशक के पद पर थे।

वर्ल्ड कप में स्पेन का पहला मुकाबला
गौरतलब है कि स्पेन फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मजबूत दावेदारों में से एक है, और टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन पहले ही कोच को हटाकर नया कोच नियुक्त करना टीम के लिए बड़ा झटका तो है ही, स्पेन का पहला मुकाबला 15 जून को मौजूदा यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल की टीम से है।