अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में नेशनल हाईवे 47 पर यात्रियों से भरी बस से चिंगारी उठने से हड़कंप मच गया। लोग चीख-पुकार मचाने लगे, जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। गनीमत है कि समय रहते सभी को निकालने से बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा टलाः गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर फैला डीजल

पेग़वार कंपनी की यात्री बस 50 यात्रियों को लेकर भोपाल से सारणी जा रही थी। इस दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के धार गांव के बस के पिछले हिस्से से अचानक चिंगारी निकलने लगी। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग जान बचाने के लिए बस से उतर पड़े। हैरान करने वाली बात यह रही कि बस में अग्नि-शामक यंत्र मौजूद नहीं था। ऐसे में बस चालक और स्थानीय लोगों ने यात्रियों के सहयोग से पानी और मिट्टी की मदद से आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें: सिंगरौली में गरीबों के घरों पर गरजा बुलडोजर: विधवा समेत कई परिवारों के मकान ध्वस्त, रोती-बिलखती रहीं महिलाएं और बच्चे; कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर

राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद बस संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नियमों के बावजूद बस में सुरक्षा उपकरण नहीं होने से यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। मामले की जानकारी संबंधित प्रशासन को दे दी गई है और जांच की बात कही जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H