देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण में शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा में विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ”देहरादून में विधानसभा केदारनाथ से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल जी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी.”
सीएम धामी ने कहा, ”केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की यह विजय सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को समर्पित है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विश्वविख्यात श्री केदारनाथ धाम और समूचे क्षेत्र में हुए समग्र विकास पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है.”
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ”केदारनाथ की जनता ने आशा जी और भाजपा पर जो विश्वास और अपेक्षाएं जताई हैं, हम उन पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे.”
गौरतलब है कि केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को करारी मात दे कर प्रचंड जीत हासिल की है. 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में आशा नौटियाल भाजपा से केदारनाथ विधानसभा की पहली विधायक चुनी गईं थीं. 2007 में भी भाजपा के टिकट पर केदारनाथ सीट से जनता ने उन्हें अपना विधायक चुना था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें