नेहा केशरवानी, रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इसके साथ ही विधान सभा परिसर के सेन्ट्रल हाॅल में श्रंद्धाजलि सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि देश के 2 महान सपूतों को आज याद किया जा रहा है. एक गांधी जी, जिन्होंने पूरे जगत के पीड़ित मानवता की सेवा को ईश्वर भक्ति माना, दूसरा लाल बहादुर शास्त्री जी, जिन्होंने देश की किसानों को और जवानों को प्रति सम्मान को रखते हुए उन्हें स्थान दिया. आज का दिन हम सबके लिए उनके प्रति समर्पित की भावना को प्रदर्शित करता है. उनके आदर्श और सिद्धांत के रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं.
भावी पीढ़ी इनके आदर्शों को अपनाएं
महंत ने कहा कि अंतर्मन से और ईश्वर से कामना करते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी इनके सुझाव के अनुसार इनके रास्तों को और आदर्शों के साथ सभी विषयों को ग्रहण करने की क्षमता उन में आए और वह सब आने वाले वर्षों में गांधी जी के आदर्शो पर चलें. मानवता की सेवा ईश्वर भक्ति के समान माने और अपने देश किसानों के प्रति समर्पण का भाव रखें, यही आज की सीख है, यही आज मन में कहते हुए अपना समर्पण भाव व्यतीत करता हूं.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- धोखाधड़ी का पर्दाफाश: राजधानी में 30 करोड़ की जमीन का 3 करोड़ में डील, ठगों ने मालकिन का असली नाम और नकली फोटो लगाकर बनाए फर्जी दस्तावेज, 9 आरोपी गिरफ्तार
- IIT student rape case : आरोपी ACP के खिलाफ दर्ज हुई FIR, SIT गठित, इधर कार्रवाई से पहले बचाव में लगे सीनियर
- राजधानी में बढ़ते अपराध पर पुलिस का बड़ा एक्शन: 9 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर हुई जिला बदर की कार्रवाई, खगांले गए अकाउंट
- शराबी पड़ोसी को हंगामा करने से रोकना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग को मार डाला, विवाद के बाद देख लेने की दी थी धमकी
- Delhi Election: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम फाइनल, केजरीवाल के सामने इस नेता को उतार सकती है
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक