
रायपुर. सदन में कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने महासमुंद जिले में खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने का मुद्दा ध्यानाकर्षण में उठाया. इस पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने लंबा-चौड़ा जवाब पढ़ना शुरू किया तो स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने मंत्री को टोक दिया. स्पीकर ने खाद्य मंत्री के साथ-साथ सभी मंत्रियों को निर्देशित किया कि इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखें कि जो वो पढ़ रहे हैं और जो पटल में दिया गया है वो अलग-अलग न हो.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खाद्य मंत्री को निर्देशित किया कि आप जो जवाब पढ़ रहे हैं वो काफी लंबा है, जबकि पटल में आपकी ओर से दिया गया लिखित जवाब संक्षिप्त है. आसंदी को प्राप्त जवाब और आपके जवाब में अंतर है. इसमें सही क्या है ? स्पीकर की ओर से कांग्रेस विधायक चातुरी नंद से भी यह पूछा गया कि जो जवाब आपके पास है क्या वह मंत्री से प्राप्त जवाब है ? इस पर विधायक चातुरी नंद ने कहा कि मुझे विधानसभा की ओर से उत्तर प्राप्त हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें