राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को बड़ी बैठक हुई। स्पीकर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम डॉ मोहन यादव और मंत्रियों के साथ चर्चा की। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे। मीटिंग में विधायकों के वेतन भत्ते और विश्राम गृह के अलावा विधानसभा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
विधायकों को बढ़ेगा वेतन भत्ता!
दरअसल, एमपी विधानसभा में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने वेतन भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी। इसी साल बजट सत्र के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य विधायकों ने वेतन-भत्ते बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आसंदी से कहा था कि अगर सरकार विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने पर विचार करने के लिए समिति का गठन करें तो विधानसभा अपनी सिफारिश भेज सकती है।
तीन सदस्यीय समिति हो चुकी हैं गठित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस पर सहमति जताई थी। 27 अक्टूबर 2025 को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के अलावा भाजाप विधायक अजय विश्नोई और खरगोन जिले के कसरावद से विधायक सचिन यादव को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन को सदस्य सचिव बनाया गया था।
54 फीसदी बढ़ोतरी संभावित
आपको बता दें कि अगर विधायकों का वेतन बढ़ता है तो सैलरी में करीब 54 फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विधायकों के वेतन में करीब 60 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा हुआ तो विधायकों का वेतन डेढ़ लाख से ज्यादा हो जाएगा। MLA को 1 लाख 70 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2016 में विधायकों के वेतन, भत्तों में वृद्धि की गई थी। अभी वर्तमान में विधायकों का वेतन एक लाख 10 हजार रुपए है।
विधायक विश्राम गृह
वहीं राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए नया विश्राम गृह तैयार किया जा रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव ने 21 जुलाई 2025 को इसका भूमिपूजन किया था। विधायक विश्राम गृह परियोजना पर करीब 159.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हर फ्लैट लगभग 2600 वर्गफुट में होगा, जिसमें तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, वॉशरूम, ऑफिसरूम, निजी स्टाफ और सुरक्षा गार्ड के लिए अलग से कक्ष होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


