दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़े एक वायरल वीडियो की अब फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। इस फैसले की जानकारी विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने हंगामे के बीच सदन में दी। स्पीकर ने बताया कि इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के साथ हुई बैठक के बाद सहमति बनी है कि वायरल वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच एजेंसी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आतिशी सदन में मौजूद नहीं हैं।  स्पीकर के मुताबिक, आतिशी प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस तो दे रही हैं, लेकिन खुद सदन में आकर अपना पक्ष नहीं रख रही हैं। स्पीकर ने कहा कि यह मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है और नेता प्रतिपक्ष को सदन में उपस्थित होकर अपनी बात रखनी चाहिए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

दिल्ली विधानसभा का आज का सत्र भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी से जुड़े कथित विवाद को लेकर सदन में लगातार शोर-शराबे के बीच कार्यवाही प्रभावित रही। स्थिति को संभालने के लिए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ अपने कक्ष में एक अहम बैठक की। इस बैठक में भाजपा की ओर से मंत्री प्रवेश वर्मा और विधायक अभय वर्मा, जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से विधायक मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य सदन को सुचारू रूप से चलाने और विवाद का समाधान निकालना था। बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि विवादित वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके तहत वीडियो की वीडियो फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वीडियो असली है या उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है।

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आज स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने साझा किया है, उसमें टैंपरिंग की गई है और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। इसके बाद स्पीकर ने वीडियो को फॉरेंसिक जांच (FSL) के लिए भेजने का आदेश दिया है। जांच का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि वीडियो असली है या उसमें कोई छेड़छाड़ की गई है, ताकि मामला साफ हो सके और दूध का दूध, पानी का पानी हो सके।

आप विधायकों ने स्पीकर को लिखित शिकायत सौंपी, तीन प्रमुख मांगें रखीं

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत को विपक्ष के उपनेता मुकेश अहलावत ने पेश किया। आप विधायकों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टैंपरिंग की गई है और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं।

शिकायत में आम आदमी पार्टी ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं:

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने allegedly फ़र्ज़ी वीडियो ट्वीट किया है, इसलिए उनकी सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।

जिन सभी विधायकों ने इसे रीट्वीट किया है, उन्हें छह महीने के लिए सस्पेंड किया जाना चाहिए।

उन्हें पूरा वीडियो उपलब्ध कराया जाए ताकि जनता के सामने सच्चाई स्पष्ट हो सके और पता चले कि यह वीडियो किस तरह के राजनीतिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया गया।

आप विधायक संजीव झा ने बताया, “हमें पूरा वीडियो चाहिए ताकि जनता देख सके कि कैसे गुरु साहिब का अपमान राजनीतिक लाभ के लिए किया गया।”

इस बीच, मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आतिशी ने गुरुओं के खिलाफ अपमान किया और फिर “एक पेशेवर अपराधी की तरह सदन से भाग गईं”। कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे मामले में आतिशी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “यह एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी है। गुरुओं के खिलाफ हुए इस कथित अपमान के लिए केजरीवाल को ईश्वर कभी माफ नहीं करेंगे।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक