मुंगेली। स्टार ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला में दिन ब दिन भीड़ बढ़ती जा रही है. इस आयोजन के चौथे दिन भी आम लोगो के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम किये गए. सुबह रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किये गए जिसमे 97 प्रताभागियो ने हिस्सा लिया. वही रात में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोकरंग अर्जुन्दा का कार्यक्रम रखा गया जिसका देर रात तक लोगों ने खूब आनंद लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, लोरमी विधायक एवं संसदीय सचिव तोखन साहू, जनपद उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह बघेल, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने संस्था द्वारा आयोजित व्यापार मेला को जिले की शासन बताते हुए कहा कि जिस तरह से इस आयोजन को लेकर जो आम लोगों में उत्साह है निश्चित तौर पर ये युवाओं के टीम की मेहनत को दर्शाता है. इस आयोजन में इतनी ठंढ के बावजूद हजारों लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसके लिए उन्होंने टीम के सदस्यों को बधाई दिया.
वहीं संसदीय सचिव तोखन साहू ने संस्था द्वारा आगर बचाओं अभियान के बारे में कहा कि आगर नदी जिले की जीवनदायनी है और आज के दौर में इसे बचा के रखना जरूरी है. मुझे खुशी है कि ये नदी मेरे ही विधानसभा से निकली है और इस नदी को सरंक्षित रखने के लिए युवा टीम के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमे हर सम्भव मदद करने की बात कही इस दौरान संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज सिंह सहित संस्था के सदस्यों में आकाश परिहार,गोकुलेश सिंह,रामकिशोर सिंह,राहुल कुर्रे,कोमल चौबे,प्रियेश शर्मा,राघवेंद्र सिंह,दीपक कोटडिया,गिरीश सुथार,अनुराग सिंह मौजूद रहें.