रायपुर. विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन भी सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रहा. लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में कहा कि प्रदेश के सभी राजमार्गों को 2 लाइन किया जाना जरूरी है और रायपुर में दो रेलवे ब्रिज बनाना होगा. इन सब के लिए पुल सड़क निर्माण में 1454 करोड़ का बजट कार्य का प्रावधान रखा गया है. वहीं बीजेपी ने सदन में वॉकआउट कर दिया है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में नए 43 पुल बनाए जाएंगे. बलरामपुर और बस्तर के ज़िलो में ट्रांजिट हॉस्टल बनाया जाएगा. साथ ही प्रदेश के सभी थानों और चौकी का परिसीमन करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. अब सभी जिलों में पुलिस पट्रोल पम्प खोला जाएगा. प्रदेश के सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरा जाएगा जाएगा.

सदन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी मंदिर और मेले की जानकारी ली गई है. धर्मस्थ स्थल के लिए अलग से डायरेक्टरेट बनने के लिए मुख्यमंत्री से बात की गई है. जिसके बाद अलग से काम किया जाएगा. धार्मिक न्यास के तहत सभी मंदिरों का अब नोटिफिकेशन होगा.  वहीं चिट फंड मामले में उन्होंने कहा कि उसके लिए कमेटी बनाई गई है. जो इसका जांच करेगी उसके बाद आगे सुझाव देगी.