रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ने के ऐलान के बीच नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान आया है. सिंहदेव ने कहा मुख्यमंत्री के साथ जोगी के सेटिंग के हल्ले को डाइवर्ट करने के लिए जोगी यह हथकंडा अपना रहे हैं और वे इसके पहले भी इसी तरह की घोषणा कर चुके हैं.
अजीत जोगी के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के संबन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ये बातें कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वहां 30 से 35 हजार वोटों से जीतते आए है ऐसे में उनकी जीत की प्रबल संभावना है. अजीत जोगी वहां से हारेंगे. वैसे वे वहां से लड़ेंगे ही नहीं.
आपको बता दें कि अजीत जोगी ने सीएम डॉ रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर प्रदेश की राजनीतिक हवा को गरमा दिया था.