भोपाल। आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. आज का दिन देश और मध्यप्रदेश के लिए इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज होने वाला है. 70 साल बाद नामीबिया से 8 चीते भारत पहुंच गए हैं. इनमें तीन नर और पांच मादा चीते शामिल हैं. उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए विमान से बाहर लाया गया, जिसमें सभी फिट पाए गए. जिसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से कुनो अभयारण्य लाया जाएगा. सबसे पहले चीतों को मप्र के ग्वालियर में उतारा गया. जहां से श्योपुर के कूनो सेंचुरी पार्क में पीएम मोदी छोड़ेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के नवनिर्माण में प्राण-प्रण से जुटे मां भारती के यशस्वी पुत्र, प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई. भगवान श्रीराम की आप पर सर्वदा कृपा दृष्टि बनी रहे, आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों; यही प्रार्थना करता हूं.
सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम के जन्मदिन पर मप्र की 8.50 करोड़ जनता की तरफ से अंनत शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है वो दुनिया को दिशा दे रहे है. पीएम के जन्मदिन पर हमने आज मप्र की हर पंचायत हर वार्ड में केंद्र और राज्य सरकार की अलग अलग योजनाओं से वंचित रह गए पात्र हितग्राहियों के लिए शिविर लगा रहे है. भाजपा युवा मोर्चा आज प्रदेश में 25 लाख पौधे लगाएगा.
उन्होंने कहा कि मप्र के लिए इससे बड़ी सौगात नहीं हो सकती है कि पीएम के जन्मदिन पर अफ़्रीका के नामीबिया से मप्र चीते आ रहे है. जो भारत से समाप्त हो गए थे उन्हें दुबारा विस्थापित करने का काम किया जा रहा. टूरिज़म के लिहाज़ से यह चीते वरदान होंगे. इसके अलावा स्व सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में भी पीएम शामिल होंगे. इसमें एक लाख स्व सहायता समूह की महिलायें शामिल होगी.
प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 9.45 मिनट पर विशेष विमान से ग्वालियर आगमन
10.30 बजे हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे
10.45 से 11.45 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे
11.50 बजे कराहल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
12 से 1 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे
2.15 बजे ग्वालियर एयपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
दोपहर 2.20 मिनट पर ग्वालियर से रवाना होंगे
4 घंटे 35 मिनट का रहेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी. नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को करीब 10:45 बजे मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूंगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक