सूरजपुर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु अन्य राज्यों से रुके श्रमिको के लिए ज़िले में कुल 31 स्थलों पर शिविर व्यवस्था की गई हैं. गुरुवार को देवनगर राहत शिविर में कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधिक्षक राजेष कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हरीश राठौर ने पटना बिहार से रूके हुए श्रमिको के बीच पहुंचकर उनका हाल चाल जाना एवं साथ मे भोजन किया. खीर, सब्जी, पुड़ी देवनगर छात्रावास राहत शिविर में रूके श्रमिकों के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ भोजन ग्रहण किया.

कलेक्टर दीपक सोनी ने पटना के श्रमिकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपके प्रत्येक प्रकार के समस्याओं के समाधान करने आपके साथ खड़े हैं. सोनी ने सरपंच और सचिव को निर्देशित करते हुए कहा ये श्रमिक हमारे मेहमान की तरह हैं, उनकी अच्छी देखभाल करें. आपके लिए सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन उन्हें पूरी ईमानदारी से करने कहा. एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा कि डरने की आवशयकता नहीं है हम आपकी रक्षा के लिए खड़े हैं.

आपको बता दें जिले में 31 राहत शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें 631 विभिन्न राज्य के श्रमिक रुके हुए हैं. सभी कैंपो में जिला के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम, तहसीदार व अन्य आफिसर के द्वारा कैंप पहुंचकर श्रमिकों के साथ भोजन कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. इन मेगा कैंपों में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सभी आगुन्तको के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा की गई है. जिसमें की स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर स्थलों में जाकर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करती है. सभी के मूल निवास के जिला प्रसाशन से संपर्क कर उनके परिवार की देखभाल करने के लिए आग्रह भी किया गया ताकि यहां रुके श्रमिकों को अपने परिवार की चिन्ता न हो और यह संतोष रहे कि उनके साथ-साथ उनके परिवार की चिंता भी सम्बंधित ज़िला प्रसाशन कर रहा हैं.