लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान संचालित किया जा रहा है जो 09 दिसम्बर, 2023 तक चलेगा. पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में पात्र, छूटे हुए और युवा मतदाताओं को जोड़ते हुए वोटर लिस्ट को अपडेट भी किया जा रहा है.
अभियान के तहत 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. नए मतदाताओं के लिए फार्म-6, सूची में शामिल नाम को हटवाने या नाम पर किसी तरह की आपत्ति होने पर फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन, प्रतिस्थापन या अन्य संशोधन के लिए फार्म-8 का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि समावेशी अभियान के रूप में मनाते हुए विशेष तिथियों में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर लगने वाले विशेष कैम्पों में पात्र एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाएं, बेघर, पीवीटीजी, ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर्स के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, बोले- जरूरतमंदों को मिले उचित इलाज
सीईओ रिणवा ने बताया कि इस पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि 25 एवं 26 नवम्बर, तथा 02 एवं 03 दिसम्बर, 2023 को समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं फार्म के साथ उपस्थित रहकर मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण कराएंगे. इसके साथ ही नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट का क्यूआर कोड तथा मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने हेतु क्यूआर कोड मतदेय स्थलों पर भी चस्पा कर दिए गए हैं, जिससे स्वयं मतदाता पंजीकरण, अपमार्जन एवं संशोधन आदि सेवाओं का उपयोग भी कर सकेगे. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें. हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें, इस थीम के साथ अभियान को सफल बनाएं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा विशेष तिथियों में विभिन्न जनपदों में मतदेय स्थलों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में उप निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने जनपद बिजनौर, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने रामपुर, ओएसडी संजय कुमार सिंह ने जनपद हरदोई, सांख्यिकी अधिकारी टी.पी. गुप्ता ने जनपद अलीगढ़ में विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक