Terrorist Arrested From Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया हैं. जानकारी के मुताबिक यह आतंकी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है. जिसकी तलाश में NIA की टीम भी जुटी हुई थी. जिसे आखिरकार आज दिल्ली से पकड़ लिया गया.

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े हिजबुल मुजाहिदीन के इस आतंकी का नाम इकबाल अहमद मट्टू बताया जा रहा है. यह आतंकी जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था, इसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. इकबाल जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है, हाल ही में सोपोर में उसके भाई ने घर में तिरंगा लहराया था जोकि काफी वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि यह आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H