दिल्ली। देश का बेहद प्रतिष्ठित और लड़कियों की पढ़ाई के लिए जाना माना कालेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस कॉलेज अप्रैल महीने से राजनीति का स्पेशल कोर्स शुरू करेगा।

मिरांडा हाउस राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने की इच्छुक युवा महिलाओं को ट्रेंड करेगा। इसके लिए इस कालेज ने तीन महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने का फैसला लिया है। मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल बिजयालक्ष्मी नंदा ने बताया कि कॉलेज अगले शैक्षणिक सत्र से राजनीति में एंट्री लेने की इच्छुक छात्राओं के लिए राजनीति पर ही विशेष कोर्स शुरू करने की योजना बना रहा है और ऐसा करने वाला वह देश का पहला कॉलेज होगा जो महिलाओं को सक्रिय राजनीति करने की ट्रेनिंग देगा।

कालेज प्रशासन की योजना अप्रैल तक एक पायलट कोर्स शुरू करने की है। इसके बाद अगले शैक्षणिक सत्र राजनीति के मैदान में उतरने की इच्छुक छात्राओं के लिए वृहद कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स में ग्राम पंचायत से लेकर शहरी नगर निकायों तक सभी स्तरों पर युवा महिलाओं के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शी लीड्स नामक एक सप्ताह तक चलने वाला वर्चुअल लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम राजनीति में आने की इच्छुक महिलाओं का सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। कॉलेज के संसाधन भागीदार और सह-रचनाकारों के रूप में काम करेंगे। कालेज की प्रिंसिपल ने कहा कि हम किसी भी स्तर पर राजनीति में आने की इच्छुक युवा महिलाओं को सभी आवश्यक ट्रेनिंग देने की योजना बना रहे हैं।