रायपुर। छत्तीसगढ़ को नए DGP मिल गया है. सीनियर IPS अशोक जुनेजा के सिर DGP का ताज सजा दिया गया है. इससे पुलिस महकमे से अब मायूसी की खबरें भी निकलकर सामने आने लगी है. सीनियर अफसर इशारों-इशारों में अपना दर्द बयां कर रहे हैं. इससे कई तरह की बातें निकाली जा रही हैं. सीनियर-जूनियर का एंगल भी जोड़कर देखा जा रहा है. जुनेजा को DGP बनाए जाने के बाद स्पेशल DG आरके विज ने ट्वीट किया है, जो कई मायनों की ओर इशारा कर रहा है.
CM भूपेश बघेल नाराज : पुलिस की कार्यप्रणाली पर भड़के, DGP समेत मातहत अधिकारियों को कड़ी फटकार
दरअसल, 11 नवंबर को सीनियर IPS अशोक जुनेजा को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जबकि सीनियर IPS आरके विज 1988 बैच के IPS है, वहीं जुनेजा 89 बैच के IPS हैं. ऐसे में सीनियर के बीच जूनियर को DGP की कमान सौंप दी गई है, जिससे कई अफसरों में निराशा देखने को मिल रही है.
IPS जुनेजा को DGP बनाने के बाद IPS आरके विज ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘हमें जिंदगी में कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, खुद को कभी हारा हुआ न समझें. इस ट्वीट के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं, ट्वीट से लग रहा है कि सीनियर और जूनियर को लेकर उनके मन में खटास है. हालांकि IPS विज दिसंबर में रिटायर हो जाएंगे, लेकिन वे इस ट्वीट से सवाल छोड़ गए हैं.
छत्तीसगढ़: नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने संभाला कार्यभार, डीएम अवस्थी ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि सीनियर IPS और स्पेशल डीजी आरके विज इन दिनों इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. वे ऑक्सफोर्ड से ट्वीट किए हैं. जहां उन्होंने लिखा कि You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated. #GoodMorningEveryone from #Oxford.
You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated.#GoodMorningEveryone from #Oxford pic.twitter.com/hdRaeADaCb
— RK Vij (@ipsvijrk) November 12, 2021