रायपुर।  छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब 10वीं और 12वीं सीजी बोर्ड का परिणाम एक साथ जारी हुआ है. और सबसे अच्छी बात ये हैं कि छत्तीसगढ़ में कमजोर होती सरकारी स्कूलों के नींव के बीच नतीजे लगातार बेहतर आ रहे हैं. इस साल 10वीं  68.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कि बीते साल की तुलना में 1 प्रतिशत अधिक है. वहीं 12वीं में 78.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं. इसमें भी 2 प्रतिशत के करीब इजाफा हुआ है.  माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग को इस बेहतरी के लिए बधाई दी है. उन्होंने शिक्षण सहित परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्याें के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों सहित माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों बधाई दी.

lalluram. com से खास-बातचीत में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माशिमं अध्यक्ष ने कहा कि हमें खुशी है कि सरकारी स्कूलों के बच्चें टॉप कर रहे हैं. हम लगातार सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने का प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चुनौतियां बहुत सारी है लेकिन आने वाले 3-4 सालों में छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के मामले में देश में अग्रणी रहेगा.

खास-बातचीत
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=a35btBMXo_g[/embedyt]