
अभनपुर. अभनपुर में नगर पालिका चुनाव में जीत के बाद आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोरों शोरों से की गई थी. समारोह में नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे ने स्पेशल एंट्री की, जिसे देखकर मौजूद लोग भी हैरान रह गए.


दरअसल, नगर पालिका अभनपुर में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे सिर पर पगड़ी पहनकर बग्गी में सवार होकर शपथ लेने के लिए पहुंचे.

हाथी में पहुंचने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे पहले हाथी से एंट्री लेने की तैयारी में थे. लेकिन किसी कारणवश हाथी अभनपुर तक नहीं लाया जा सका. जिसके बाद उत्रसेन गहिरवारे को बग्गी से ही संतोष करना पड़ा.
15 पार्षदों ने लिया शपथ
नगर पालिका अभनपुर के शपथ ग्रहण समारोह में 15 पार्षद भी शामिल हुए. जिनमें 10 पार्षद कांग्रेस पार्टी के है. भाजपा के 4 और 1 निर्दलीय ने शपथ लिया. बता दें कि यहां 10 सालों से भाजपा काबिज थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस से सिर्फ उत्रसेन गहिरवारे ने पार्षद पद का चुनाव जीता था. जिसमें 11 भाजपा और 3 निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें