फीचर स्टोरी। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को बने अभी सिर्फ दो ही साल हुए हैं. लेकिन इन दो सालों में ही सरकार ने राज्य की तस्वीर को बदलने और नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने का जो काम किया है उसकी चर्चा आज प्रदेश ही नहीं देश में है. चर्चा इसलिए भी क्योंकि राज्य के मुखिया जनता के बीच जाकर न सिर्फ उनकी मांगों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि उनसे संवाद कर उनके अनुरूप राज्य को संवारने का काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके लिए स्वयं जिलों का दौरा कर रहे हैं. जिलेवासियों को उनके बीच जाकर, जो वो चाहते हैं वो सौगातें दे रहे हैं. कार्यकाल के 2 साल पूरे होने से पहले ही उन्होंने जिस तरह से अपने सफर की शुरुआत जशपुर से की और सरगुजा संभाग के सभी जिलों का दौरा कर वहाँ हजारों करोड़ के विकासकार्यों की सौगात दी थी, उसी तरह से साल 2021 में नए साल की शुरुआत उन्होंने बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले से की थी.
रायगढ़ से लेकर उन्होंने संभाग के 6 में से 5 जिलों की यात्रा की और बिलासपुर संभाग को संवारने 35 सौ करोड़ से अधिक के विकासकार्यों की सौगात दी थी. इन सौगातों में अनेक कार्यों का जहाँ लोकार्पण शामिल रहा, तो अनेक कार्यों का भूमिपूजन भी. यही नहीं मुख्यमंत्री ने मंच से भी ढेरों घोषणाएं की. जिलेवासियों की जो मांगें रही उसे पूरा करने का आश्वासन तो दिया ही, जनसंवादों में, सामाजिक संगठनों की बैठकों में अनेक समस्याओं का त्वरित निवारण भी किया.
यही वजह है कि मुख्यमंत्री जिस भी जिले में गए, जहाँ-जहाँ वे रुके उन्हें सुनने वाले, उनसे मिलनेवालों की भीड़ जमा रही. अपनी सहजता और सरलता के साथ ही छत्तीसगढ़ियापन को लेकर सदैव चलने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 वर्षों में आज प्रदेश के सबसे जनप्रिय नेता बन चुके हैं.
बिलासपुर संभाग की जनता, जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आपार प्यार और आर्शीवाद मिला और मुख्यमंत्री ने भी संभागवासियों को भरपूर सौगात देकर उनका आभार जताया है.
आइये आपको जिलेवार बताते हैं कि किस तरह से 35 सौ करोड़ से अधिक के विकासकार्यों से संवर रहा है बिलासपुर संभाग….
सभी जिलों के विकास के बारे में एक ही खबर में जानिए विस्तार से पूरी जानकारी क्या-क्या सरकार आपके जिले में बेहतर कर रही है…करने जा रही है….
बिलासपुर :-
600 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात
99.94 करोड़ के 142 कार्यों का लोकार्पण
414.79 करोड़ के 225 कार्यों का भूमिपूजन
प्रथम डिजिटल सेंट्रल लायब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस, पद्मश्री स्व.पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का लोकार्पण.
चकरभाटा हवाई अड्डा का नाम बिलासा बाई केंविटन के नाम पर करने की घोषणा
भूमिपूजन
लोक निर्माण विभाग के 178.38 करोड़ रूपये की लागत से 38 कार्य
पीएमजीएसवाय के 49.06 करोड़ रूपये की लागत से 7 कार्य
जल संसाधन विभाग के 174.38 करोड़ रूपये की लागत के 7 कार्य
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5.56 करोड़ रूपये की लागत के 50 कार्य
अरपा नदी में शिवघाट एवं पचरीघाट में बैराज निर्माण का भूमिपूजन
लोकार्पण
लोक निर्माण विभाग के 9.39 लाख की लागत के 4 कार्य
पीएचई के 2.02 करोड़ की लागत से 4 कार्य
एमएमजीएसवाय के 1.23 करोड़ की लागत से एक कार्य
जल संसाधन विभाग का 6.12 करोड़ की लागत से एक कार्य
लोक निर्माण विभाग सेतु के 51.41 करोड़ की लागत से 2 कार्य
नगर निगम बिलासपुर के 7.15 करोड़ की लागत से 5 कार्य
स्मार्ट सिटी बिलासपुर के 15.55 करोड़ की लागत से 6 कार्य
रायगढ़ :-
1146 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
छाल और सरिया को तहसील बनाने की घोषणा
खरसिया में बनेगा रेलवे ओव्हर ब्रिज
मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का नामकरण बाबा गुरू घासीदास के नाम पर
लोकार्पण
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा नवनिर्मित 22 करोड़ 40 लाख रुपए के 5 कार्य
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड रायगढ़ द्वारा निर्मित 7 करोड़ 93 लाख लागत की आवर्धन जल प्रदाय योजना
लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा कराया गया 11 करोड़ 32 लाख रुपये लागत का एक सड़क निर्माण कार्य
लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा भवन निर्माण के 15 करोड़ 32 लाख रुपये लागत के दो कार्य
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायगढ़ द्वारा कराए गए 7 कार्य लागत 38 करोड़ 36 लाख रुपये
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पूर्ण किए गए 13 कार्य लागत 3 करोड़ 23 लाख रुपये
वन विभाग द्वारा भीमसेन से भकुर्रा वनमार्ग निर्माण कार्य लागत 45 लाख रुपये
शिक्षा विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन रायगढ़ के 3 कार्य लागत 1.05 करोड़ रुपये
किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली लागत 78 लाख रुपये
नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत 4 कार्य लागत 2 करोड़ 75 लाख रुपये
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 कार्य 10 करोड़ 2 लाख 83 हजार रुपये
जिला शहरी विकास अभिकरण रायगढ़ के 2 कार्य लागत 2 करोड़ रुपये
जिला कमाण्डेंट होमगॉर्ड के एक कार्य लागत 95 लाख रुपये
कृषि विभाग द्वारा बोईरदादर रायगढ़ में 01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भवन
भूमिपूजन
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ अंतर्गत 6 कार्य लागत 40 करोड़ 53 लाख रुपये
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 01 के 11 कार्य लागत 91 करोड़ 36 लाख रुपये
परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 02 के 11 कार्य लागत 67 करोड़ 90 लाख रुपये
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना) के 5 कार्य लागत 7 करोड़ 23 लाख रुपये
लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 4 सड़क कार्य लागत 16 करोड़ 78 लाख रुपये एवं लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 5 भवन कार्य लागत 6 करोड़ 83 लाख रुपये
जल संसाधन संभाग धरमजयगढ़ के 5 कार्य लागत 10 करोड़ 2 लाख रुपये
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 6 कार्य लागत 1 करोड़ 18 लाख रुपये
वन विभाग रायगढ़ के 4 कार्य लागत 94 लाख रुपये
धरमजयगढ़ वनमंडल के 25 कार्य लागत 8 करोड़ 86 लाख रुपये
शिक्षा विभाग रायगढ़ के 2 कार्य लागत 2 करोड़ 42 लाख रुपये
किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली विकास कार्य लागत 78 लाख रुपये
नगर पालिक निगम रायगढ़ के 5 कार्य लागत 2 करोड़ 41 लाख रुपये
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 5 कार्य लागत 2 करोड़ 33 लाख रुपये
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायगढ़ के 9 कार्य लागत 15 करोड़ 30 लाख रुपये
उच्च शिक्षा विभाग के तहत शासकीय महाविद्यालय खरसिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं रायगढ़ में महाविद्यालय भवन निर्माण लागत 5 करोड़ 48 लाख रुपये
जाँजगीर-चाँपा :-
1083 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात
292.10 करोड़ रूपए के 419 कार्यो का लोकार्पण
820.93 करोड़ रूपए के 836 कार्यो का भूमि पूजन
भूमिपूजन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31 करोड़ 49 लाख रुपए के 228 कार्य
लोक निर्माण विभाग के 514.15 करोड रुपए की 68 कार्य
जल संसाधन विभाग के 19.235 करोड़ रूपए के 04 कार्य
स्कूल शिक्षा विभाग के 1.21 करोड़ रूपए के 03 कार्य
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15.56 करोड़ रूपए के 12 कार्य
क्रेडा के 7.125 करोड़ रूपए के 132 कार्य
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139.420 करोड़ रूपए की लागत के 370 कार्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 89.045 करोड़ रूपए के 16 कार्य
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 3.710 करोड़ रूपए की लागत के 03 कार्य
लोकार्पण
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपए के 18 कार्य
आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 12.431 करोड़ रूपए के 26 कार्य
स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपए के 02 कार्य
आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपए की लागत के कार्य
गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपए के 4 कार्य
लोक निर्माण विभाग के 200 करोड़ रूपए के 24 कार्य
स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपए के 8 कार्य
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपए के 334 कार्य
कोरबा :-
836 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
776 करोड़ रूपए से अधिक के 159 विकास कार्यों का भूमिपूजन
61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण
भूमिपूजन
199 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदीबाजार-तरदा-सर्वमंगला-इमलीछापर 27.19 किलोमीटर कांक्र्रीट सड़क
204 करोड़ की लागत से बनने वाले 64 किलोमीटर के कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर
30 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर चोटिया-चिरमिरी सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण, मुढ़ाली-कटसीरा-सेमरा-मुनगाडीह-जरवे लेमरू में 5.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 06 हाईस्कूल भवन
17.67 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर कोटमी-पसान-कटघोरा सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण
बंजारी में 10.06 करोड़ की लागत से बनने वाली आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन
झोरा-कोड़ियाघाट के बीच हसदेव नदी पर 19.15 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल
घिनारा-परसाखोला और पुटवा तीन व्यपवर्तन और कछुआ तथा हरदी एनीकट 18.24 करोड़ के निर्माण कार्य
करतला, हरदीबाजार और पोड़ी-उपरोड़ा में आदिवासी कन्याओं के लिए 5.36 करोड़ की लाग आदिवासी कन्या छात्रावास भवन
ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए लगभग 70 करोड़ की लागत से 13 सड़कों का निर्माण
लोकार्पण
3.13 करोड़ की लागत से पोड़ी-उपरोड़ा में आईटीआई और छात्रावास भवन
26.70 करोड़ की लागत से कोरबा-कटघोरा-पाली और करतला में 220 आवासीय फ्लैट
2.74 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में कम्पोजिट भवन
1.34 करोड़ की लागत से कोरबा में फायर स्टेशन
3.76 करोड़ की लागत से कोरबा में कला एवं संस्कृति केन्द्र निर्माण
3.30 करोड़ की लागत से कोरबा में बने सुसज्जित पुस्तकालय भवन
85 लाख की लागत से पकरिया एवं लबेद में दो जल प्रदाय योजना
81 लाख की लागत से लालपुर-चोटिया और चचिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन
12 नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :-
13 करोड़ 30 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात
6 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण
2 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 337 हितग्राहियों को 13.59 लाख रूपए की सामग्री
230 हितग्राहियों को कुल 4 करोड़ 61 लाख रूपए की सहायता और अनुदान राशि
गौरेला में 20 लाख रूपए की लागत से रविन्द्रनाथ टैगोर उपवन का निर्माण