दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्यौहारों के मद्देनजर दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
खास बात ये है कि ये त्यौहार स्पेशल ट्रेनें 20 अक्तूबर यानि आज से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी। ये विशेष ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी। इनमें लाखों यात्रियों के सफर करने की उम्मीद है। रेलवे त्योहार में लोगों को घर पहुंचाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर चुका है। इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों की खास बात ये होगी कि इनमें सामान्य ट्रेन की तुलना में तीस फीसदी किराया ज्यादा लिया जाएगा।
ये तय किया जा चुका है कि रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से ज्यादा किराया वसूलेगा। रेलवे आम दिनों में हर दिन करीब 12 हजार ट्रेनें चलाता है लेकिन कोरोना संकट के बीच मांग के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनें शुरू की जा रही हैं और उनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं, कोरोना को देखते हुए रेलवे ने सख्त यात्रा नियम भी जारी किए हैं। साथ ही हिदायत दी है कि इन निमयों को तोड़ने पर जेल जाना पड़ सकता है।