दिल्ली. कोरोना वायरस से बचने रेलवे सतर्कता बरत रही है. जन जागरूकता अभियान के बाद एक नया आदेश जारी किया है. विभिन्न कोचों में इस्तेमाल होने वाले पर्दे और कंबल को सेवा से वापस लिया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि कोचों में इस्तेमाल किए जा रहे पर्दे और कंबल प्रत्येक यात्रा के बाद धोए नहीं जाते. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक है कि यात्रियों द्वारा उपयोग के बाद सभी वस्तुओं को धोया जाए. इसलिए सभी पर्दे और कंबल को अगले आदेश तक सेवा से वापस ले लिया जाएगा.

एसी की तापमान सेटिंग को उचित रूप से बढ़ाया जाएगा, ताकि कंबल की आवश्यकता महसूस न हो. हालांकि अतिरिक्त चादरें यात्री को आवश्यकता के अनुसार दी जाएगी.