रायपुर. बाजार में मिलने वाले लोकल लेंस की डिमांड इतनी ज्यादा है कि लोग मेकअप से पहले बाजार में कॉस्मेटिक लेंस और आर्टिफिशियल आई लेंशेस लेने पहुंचते हैं. पार्लर में भी यह सुविधा दी जा रही है. 500 रुपए से हजार रुपए के साइड मेकअप में लेंस और आई लैंशेज लगाने का ट्रेंड इन दिनों महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. महिलाएं इनके दुष्प्रभावों को जाने बिना ही खूबसूरती के लिए इनका इस्तेमाल कर रही हैं.

आर्टिफिशियल लेंस से जा सकती है आंखों की रोशनी

बाजार में मिलने वाले सस्ते और लोकल लेंस आंखों के लिए घातक हो सकते हैं. ये आंखों में जलन दे सकते हैं. आर्टिफिशियल या कॉस्मेटिक लेंस से आंखों का रेटिना डेमेज हो सकता है, क्योंकि डॉक्टर की सलाह से बनवाया गया लेंस हर किसी की आंख के रेटिना के हिसाब से बनता है.

पार्टी या शादी समारोह में जाने के लिए सजने-संवरने के दौरान महिलाएं इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आंखों में लेंस को लगाते वक्त उनके हाथ किसी अच्छे माइल्ड हैंड वॉश से साफ हों. संक्रामक हाथ नुकसान पहुंचा सकते हैं.

लोकल लेंस से होने वाले नुकसान

  • कॉस्मेटिक लेंस से आंखों में छाले हो सकते है.
  • लेंस से होने वाली इचिंग से आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
  • कलर लेंस में कैमिकल होते हैं जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • लेंस लगाते वक्त हाथों को अच्छे से साफ कर लें.