बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय। जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय॥ …ये दोहा सुनते ही जिनका नाम जहन में आता है, वो हैं संत कबीर दास. ऐसे न जाने कितने और दोहों और अपनी रचनाओं से लोगों को प्रेरणा देने वाले संत कबीरदास की जयंती हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मनाई जाती है.इस साल कबीरदास जयंती 22 जून 2024 को है, ये कबीरदास जी की 647वीं वर्ष गांठ होगी. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 जून को सुबह 07.31 पर होगी और इसका समापन 22 जून को सुबह 06.37 पर होगा.

राजधानी रायपुर के समीप कबीर पंथियों की तीर्थ स्थल है. यहां देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. रायपुर-बिलासपुर सड़क मार्ग पर सिगमा से 10 किमी की दूरी पर एक छोटा सा ग्राम है. यह कबीरपंथियों के आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. कबीर के सत्य, ज्ञान, तथा मानवतावादी सिंद्धांतों पर आधारित दामाखेड़ा में कबीर मठ की स्थापना 1903 में कबीरपंथ के 12वें गुरु अग्रनाम साहब ने की थी. तब से दामाखेड़ा कबीर पंथियों के तीर्थ स्थलों के रूप में प्रसिद्ध है.

छत्तीसगढ़ में कई कबीरपंथी आश्रम

इससे पिछले लंबे समय से छत्तीसगढ़ में रहने वाले बहुत से लोग कबीरपंथी हो गए. यहां कई स्थानों पर कबीर आश्रम हैं. दामाखेड़ा के कबीर आश्रम को सबसे ज्यादा पवित्र और प्रमुख माना जाता है. यहीं से सभी आश्रमों की गतिविधियां संचालित होती हैं. केवल यही नहीं यहां दुनियाभर से कबीरपंथी आते हैं.

कबीर निर्णय मंदिर बुरहानपुर

कबीर निर्णय मंदिर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित है. यह मंदिर पूरे विश्व में कबीर के पारख सिद्धांतों को मानने वालों का सबसे बड़ा केंद्र है.

कबीर मंदिर जीयनपुर उत्तरप्रदेश

15वीं शताब्दी के संत कवि और दार्शनिक कबीर का अयोध्या में जीयनपुर में श्री कबीर धाम मंदिर के रूप में अस्तित्व है. कबीर पंथी हर साल आयोजित होने वाले कबीर महोत्सव के दौरान विशेष रूप से इस मंदिर में आते हैं.

  • श्री कबीर पारख आश्रम प्रयाग राज उत्तरप्रदेश
  • श्री कबीर पारख आश्रम सूरत गुजरात
  • श्री कबीर मंदिर नवापारा राजिम छत्तीसगढ़
  • श्री कबीर आश्रम करहिभदर बालोद छत्तीसगढ़
  • श्री कबीर आश्रम संकरी छत्तीसगढ़
  • श्री कबीर पंथी ब्राम्हचारिणी आश्रम पोटियाठीही धमतरी छत्तीसगढ़
  • श्री कबीर पंथी ब्राम्हचारिणी आश्रम धरमपुरी गुजरात
  • श्री कबीर पंथी ब्राम्हचारिणी आश्रम मुरा रायगढ़ छत्तीसगढ़

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H