रायपुर. वीआईपी नंबर (VIP Number) लेना हर कोई पसंद करता है. बात चाहे गाड़ी की हो या फोन की, यहां तक की लोग वीआईपी नंबर पाने के लिए पानी की तरह पैसे बहाने को तैयार रहते हैं. हालांकि, वीआईपी नंबर (VIP Number) पाना आसान नहीं है. लेकिन  हम आपको आसानी से वीआईपी नंबर खरीदने का तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको बिडिंग प्रोसेस से गुजरना होगा.

ई-ऑक्शन में लेना होगा भाग

बता दें कि बीएसएनएल (BSNL) वीआईपी नंबर (VIP Number) की स्कीम पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर के लिए लेकर आई है. इस स्कीम का फायदा कोई भी उठा सकता है. वीआईपी नंबर (VIP Number) लेने के लिए आपको पहले बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद नंबर के लिए ई-ऑक्शन में शामिल होना होगा. ई-ऑक्शन में आपको कई वीआईपी नंबर (VIP Number) मिलेंगे, आप अपनी पसंद के नंबर पर एक बिड लगाएंगे. अगर आपकी बिड सबसे बेस्ट होगी तो आपको वह नंबर मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…

जानिए, क्या है पूरा प्रोसेस

अगर आप भी वीआईपी नंबर लेने की इच्छा रखते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले bsnl.co.in पर जाएं.
  • अब वेबसाइट में सबसे ऊपर Login/Register पर क्लिक करें.
  • आपको अपना कोई मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
  • इसके बाद आपका लॉगिन अकाउंट बन जाएगा.
  • अब बीएसएनएल की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने वीआईपी नंबरों की लिस्ट खुल जाएगी.
  • अपनी पसंद का कोई भी नंबर चुनने के बाद Continue to Cart पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान करना होगा. यह पैसा रिफंडेबल होगा.
  • नंबर पर बिडिंग शुरू होने के बाद अपना अमाउंट टाइप करके सब्मिट कर दें. हर नंबर के लिए तीन लोगों को चुना जाएगा. इन तीनों में से जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी, उसे नंबर मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ खास रिकार्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी…