Special OTET Question Paper Leak: स्पेशल ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (OTET) 2025 के प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। ओडिशा क्राइम ब्रांच ने कटक के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) के पूर्व डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जितन मोहरना, बिजय कुमार मिश्रा, सनातन बिसोई, रामजी प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार साहू और जयंत कुमार राउत के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच ने BSE, ओडिशा की प्रभारी स्थापना अधिकारी बुलबुल बेहरा की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की।

बुलबुल बेहरा की शिकायत में 20 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले स्पेशल OTET-2025 के प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आई थी। 19 जुलाई 2025 को रात करीब 10:45 बजे BSE कटक के उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक पर वायरल हो रहे हस्तलिखित प्रश्नपत्र और उनके उत्तर देखे, जो BSE द्वारा तैयार किए गए मूल प्रश्नपत्रों की सटीक प्रति थे। इसके चलते BSE कटक के मुख्यालय ने स्पेशल OTET-2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया।
मामले की जांच और पूछताछ के दौरान पता चला कि BSE कटक कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्यरत जितन मोहरना ने उपाध्यक्ष के लैपटॉप से गैरकानूनी तरीके से प्रश्नपत्र प्राप्त किए। उसने इन प्रश्नपत्रों को स्टेट एक्स-कैडर टीचर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बिजय मिश्रा और कोरापुट जिले के एक्स-कैडर टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सनातन बिसोई को सौंपा। आरोपियों ने पिछले OTET में असफल रहे शिक्षकों को लालच देकर प्रश्नपत्र बेचे। इनका दलाल रामजी प्रसाद गुप्ता, अजय साहू और जयंत राउत के माध्यम से शिक्षकों तक पहुंचा। कुछ शिक्षक, जो नौकरी नियमित करने और वेतन वृद्धि जैसे लाभ पाने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते थे, इनके झांसे में आ गए।
आरोपियों के वित्तीय लेनदेन की जांच में पता चला कि जितन मोहरना ने अपने खाते में PhonePe के माध्यम से 2.5 लाख रुपये प्राप्त किए। अन्य आरोपियों के खातों की जांच जारी है। यह गिरोह विभिन्न जिलों में सक्रिय था और लाखों रुपये लेकर प्रश्नपत्र बेच रहा था। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के मोबाइल फोन और लीक हुए प्रश्नपत्र सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। आज, क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग मौकों पर इन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें कटक के JMFC-III कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H