रायपुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, ठीक से चल नहीं पा रहे फिर भी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम कर रहे है. बुजुर्ग महिलाओं में 94 साल से लेकर 110 साल तक की महिलाएं शामिल है. मतदान के दौरान बुजुर्ग महिलाओं में उत्साह का माहौल है. तस्वीरें देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा लेंगे कि किस तरह से मतदान का हिस्सा बन रहे. इस वक्त बुजुर्गों के चेहरे में मुस्कान भी दिखी.

  • बेमेतरा जिले में मतदान को लेकर इतना उत्साह है कि 110 साल की बुजुर्ग महिला चैनबति मतदान करने पहुंची. वोट देने के बाद चैनबति ने खुशी जाहिर की है.
  • बलौदाबाजार से ही ग्राम सेम्हराडीह में 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्यामबाई ने मतदान किया है.
  • लैलूंगा विधानसभा के लिब्रा पोलिंग बूथ में तीन दिन के नवजात शिशु के साथ एक मां बच्चे को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची और दूसरों को भी मतदान करने की अपील की.
  • बलरामपुर जिले के राजपुर मतदान केंद्र में 94 साल की बुजुर्ग महिला मतदान करने पहुंची.
  • समनापुर की महिला भी ऐसे ही एक महिला मतदान करने पहुंची.
  • बलौदाबाजार जिले के लाहोद मतदान केन्द्र एक महिला परनिया धुव ने अपने नाती के साथ मतदान  केंद्र पहुंचकर मतदान किया है.