स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे मैच धर्मशाला में खेला गया. जहां श्रीलंका के खिलाड़ी टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरे. इस दौरान रोहित ने विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश चंडीमल का कैच पकड़ा और इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 कैच लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन
बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 मैचों में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर के नाम दर्ज है. मिलर ने 95 मैचों में 69 कैच लपके हैं. जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. गप्टिल ने 112 मैचों में 64 कैच लिए हैं. इसके बाद रोहित, पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 124 मैचों में 50 कैच पूरे किए हैं.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक