लखनऊ. यूपी लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से बीजेपी उबर नहीं पा रही है. पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. जहां हारी हुई सीटों का विश्लेषण किया गया. बैठक में स्पेशल 40 टीम की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें बीजेपी की हार के कई कारणों का जिक्र किया गया है.

बताया जा रहा है कि स्पेशल रिपोर्ट में जनता और कार्यकर्ताओं के के प्रति अफसरशाही के रवैये को भी कारण माना गया है. व्यवहार और अफसरों के भीतरघात करने का जिक्र भी है. इसके अलावा स्थानीय विधायकों की निष्क्रियता से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कई विधायक अपने क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ थे और पार्टी को इन सीटों पर भीतरघात से नुकसान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक संविधान के मुद्दे पर शेड्यूल कास्ट वोटर अलग हो गया. ओबीसी वोटर छिटक गया और बीजेपी की करारी हार हो गई.

इसके अलावा बीजेपी के पक्ष में कम वोटिंग होने का कारण बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से नाराजगी भी रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बाद भी OBC वोट बैंक के बिखराव को रोका नहीं जा सका और दलित वोट संविधान के मुद्दे पर दूर होता गया. यह रिपोर्ट 3 चरणों मे तैयार हुई है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की कुल 80 सीटों में 37 सीटों पर सपा, बीजेपी 33 और कांग्रेस 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. साथ ही आजाद समाज पार्टी और अपना दल (एस) को एक-एक सीट हासिल हुई थी. वहीं बसपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

प्रोफेसर के साथ मोए-मोए हो गया: शादी के 14 साल बाद पत्नी की पता चली ऐसी बात, उड़ गए होश, दर्ज कराई FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m