रायपुर. स्पेशल सेक्रेटरी निरंजन दास ने उद्यानिकी, नगर तथा ग्राम निवेश, भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग के सहायक संचालकों तथा डिप्लोमा एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों और नव चयनित अधिकारियों को स्वच्छता की पाठ पढ़ाई. उन्होंने सभी अधिकारियों से क्लीन इंडिया मिशन को जन आंदोलन बनाने आह्वान किया.

बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण सह अध्यापन कार्यक्रम में निरंजन दास, विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा व्याख्यान दिया गया.
श्री दास ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ , सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए विभाग द्वारा लागू की गई. मिशन क्लीन सिटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाा, मिशन स्मार्ट सिटी, मिशन अमृत, डे एनयूएलएम तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की पावर पाइंट प्रस्तुति कर प्रशिक्षण दिया गया.

श्री दास ने यह व्यक्त किया कि यह हमारे लिए प्रशासकीय सेवा में एक सौभाग्य का विषय है कि स्वच्छता के ज्ञान के माध्यम से आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने में अपना योगदान दे सकते हैं. उन्होंने नवयुक्त अधिकारियों को आह्वान किया  कि स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी सक्रिय भागीतारी सुनिश्चित करें, ताकि यह अभियान प्रदेश में जन आंदोलन का रूप धारण कर सके.

प्रशिक्षण के दौरान नवचयनित अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सामूहिक रुप से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई. सभी अधिकारियों ने सप्ताह में 2 घंटा स्वच्छता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों की ओर से डिकलेश साहू, सहायक संचालक उद्यानिकी ने श्री दास द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को अविस्मरणीय बताते हुए धन्यवाद दिया.