रायपुर। विधासनभा में आज से महात्मा गाँधी की जयंती पर दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ है. इस सत्र में गाँधी और गोडसे के बहाने ने पक्ष और विपक्ष में जबर्दस्त तरीके से वार और पलटवार चल रहा है. गाँधी पर धरम लाल कौशिक भाषण दे रहे थे, लेकिन इस बीच सदन को छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बाहर चले गए.

रमन सिंह को बाहर जाते देख कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमितेष शुक्ल ने टिप्पणी कर दी. शुक्ल ने कहा, नेता-प्रतिपक्ष कौशिक का भाषण ही ऐसा है, कि रमन सिंह बाहर चले गए. शुक्ल ने अभी अपनी बात पूरी भी नहीं की भाजपा विधायकों पलटवार करने में देरी नहीं की. भाजपा के सदस्यों ने कहा, कि आपको मंत्री नहीं बनाया गया है, तो आप असहयोग आंदोलन चला रहे हैं. आपको गाँधी प्रतिमा के सामने अनशन में बैठ जाना चाहिए.