Hemant Cabinet: झारखंड में जेएमएम सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ ले चुके है. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी विशेष सत्र में विधायकों को शपथ दिलाएंगे. लेकिन झारखंड में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. कैबिनेट को लेकर अब भी स्थिति साफ नही हो पाई है. बताया जा रहा है इस बार भी मंत्रालय के लिए 6ः4ः1 का फॉमूला तय किया गया है यानि जेएमएम से 6, कांग्रेस से 4 और 1 मंत्री पद गठबंधन में शामिल किसी अन्य पार्टी को दिया जाएगा, हालांकि जेएमएम की सहयोगी पार्टी भाकपा माले ने मंत्रीमंडल में शामिल होने से मना कर दिया है.

Hemant Soren: शपथ लेते ही एक्शन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पहले ही दिन लिए कई बड़े फैसले

विशेष सत्र से पहले होगा कैबिनेट विस्तार

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्‌टाचार्य का कहना है कि जब माले 8 से 10 सीटें जीतकर आऐगी तब सरकार में शामिल होने पर विचार करेगी. विशेष सत्र के ऐलान के बाद भी कैबिनेट को लेकर संशय बरकरार है, मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इसके बारे में अब तक किसी भी पार्टी ने नामों आधिकारिक घोषणा नही की है. जेएमएम की ओर से की कुछ नाम लगभग तय माना जा रहा है. वही कांग्रेस में 5 नामों में पेंच फंसी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक विशेष सत्र से पहले झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने की बात सामने आ रही है. सत्र में संसदीय कार्यमंत्री का होना आवश्यक है. इस लिहाज से कैबिनेट विस्तार होने की प्रबल संभावना है.

‘मैं हेमंत सोरेन….,’ हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बने, राहुल, अखिलेश, केजरीवाल, ममता समेत INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे- Hemant Soren Oath Ceremony

जेएमएम से इन नामों की चर्चा
मंत्रीमंडल मे जेएमएम से कुछ नाम लगभग तय माने जा रहे है. कुछ पुराने चेहरे को दोबारा शामिल किया जा सकता है. जिनमें पिछले सरकार में मंत्री रहे और जामताड़ा से लगातार तीसरी बार विधायक बने इरफान अंसारी दोबारा कैबिनेट में शामिल किए जा सकते है. दूसरा नाम रामदास सोरेन का तय माना जा रहा है. संथाल समुदाय से आते है और चंपई की जगह कैबिनेट में शामिल किए गए इन्हे भी शामिल किया जा सकता है. साथ ही हेमंत सरकार में परिवहन मंत्री रहे दिपक बरूआ को भी दूसरी बार मंत्री बनाए जा सकते है. इसके अलावा मथुरा महतों, हफीजुल हसन का नाम भी लगभग फाईनल माना जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें